गयाना: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 263 रनों का टारगेट रखा है. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 246 रनों पर सिमट गई. अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 16 रनों की लीड हासिल हुई थी.
गयाना में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 223 रनों से आगे खेलना शुरू किया. जयदेन सील्स की घातक गेंदबाजी के चलते अफ्रीका निचला क्रम कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. मेहमान टीम ने महज 10 ओवर चार गेंदों में आखिर के पांच विकेट गंवा दिए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरिन ने सर्वाधिक 59 रन बनाए.
एडन मारकम 51 रनों के साथ दूसरे टॉप स्कोरर रहे.
अफ्रीका ने एक वक्त 139 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे.
काइल वेरिन और वियान मुल्डर ने छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की.
तीसरे दिन के खेल के पहले ओवर में जोमेल वार्रिकन ने वियान मुल्डर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
अफ्रीका ने चार विकेट 22 रन जोड़कर गंवा दिए.
जयदेन सील्स ने केशव महाराज को खाता भी खोलने नहीं दिया.
जयदेन सील्स ने टॉप स्कोरर काइल वेरिन को भी क्लीन बोल्ड किया.
वेस्टइंडीज के लिए जयदेन सील्स 61 रन देकर छह विकेट लिए.
जोमेल वार्रिकन और गुडाकेश मोटिई ने दो-दो विकेट हासिल किए.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफ्रीका की पारी महज 160 रनों पर सिमट गई थी. शमार जोसेफ की कहर बरपाती गेंदों के आगे एक वक्त अफ्रीका ने 97 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए थे. आखिरी विकेट के लिए दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की थी. नंद्रे बर्गर ने 56 गेंद पर 23 रन बनाए. डेन पिड्ट 60 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे थे. शमार जोसेफ ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए.
जवाब में वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर की 54 रनों की नाबाद पारी के बदौलत 144 रन बनाए. अफ्रीका की तरह वेस्टइंडीज ने एक वक्त 104 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए थे. होल्डर ने शमार जोसेफ के साथ आखिरी विकेट के लिए 40 रन जोड़कर अफ्रीका की बढ़त को 16 रनों तक ही सीमित कर दिया. वियान मुल्डर ने चार और नंद्रे बर्गर ने तीन विकेट चटकाए थे.